Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।जनपद अम्बेडकरनगर में वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर द्वारा मेधावी छात्रों को किया...

जनपद अम्बेडकरनगर में वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर, दिनांक 06 जुलाई 2025 को जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस परिवारों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ट्विंकल झा, पत्नी पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर व अध्यक्षा, वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर द्वारा की गई।इस अवसर पर जनपद के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार (कैश प्राइज) व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक अर्जित किए थे। साथ ही, उनके अभिभावकों को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया,

जिससे उनके त्याग और सहयोग को भी सराहा जा सके।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्रीमती ट्विंकल झा ने कहा

“पुलिस कर्मियों के बच्चे न केवल अपने माता-पिता की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की मिसाल हैं, बल्कि अपनी मेहनत व प्रतिभा से समाज के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं। इन बच्चों की सफलता हम सभी के लिए गर्व की बात है। वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर सदैव इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।”कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारीगण, उनके परिजन व सम्मानित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि पुलिस परिवारों के बीच आत्मीयता और गौरव की भावना को भी सशक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular