अम्बेडकरनगर, दिनांक 26 अप्रैल 2025 को थाना बसखारी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24 अप्रैल 2025 को घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना बसखारी पुलिस एवं एसओजी/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा महज 48 घंटे के भीतर दो अन्तरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23,000/- रुपये नकद, एक मोबाइल फोन तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वादिनी सावित्री देवी पत्नी स्व. राजाराम निवासी ग्राम बसहिया थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना बसखारी पर तहरीर दी गई थी कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उनका पर्स छीन लिया गया, जिसमें लगभग ₹25,000 नकद व एक मोबाइल फोन था। इस संबंध में थाना बसखारी पर मु0अ0सं0 106/25 धारा के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बसखारी पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम गठित की गई। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर टीम द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2025 को नव दुर्गा डिग्री पीजी कॉलेज, ग्राम खुसरोपुर थाना बसखारी के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।इस गिरफ्तारी में शातिर अपराधि नसीम पुत्र करिया नट उर्फ सुरेन्द्र, निवासी डोडोपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़। करिया नट उर्फ सुरेन्द्र पुत्र स्व. कन्हैया नट, निवासी डोडोपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़। अभियुक्तों में नसीम के कब्जे से ₹10,000/- नकद।और करिया नट के कब्जे से ₹13,000/- नकद तथा एक मोबाइल फोन। तथा एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, फर्जी नम्बर प्लेट सहित।गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस को बड़ी सफलता – लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES