अम्बेडकर नगर (टांडा)। विकास खंड टांडा अंतर्गत ग्राम मदारपुर से गोहनियां को जोड़ने वाली सड़क मात्र छह माह पूर्व ही बनाई गई थी, लेकिन आज उसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और डामर व गिट्टियां उखड़ चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँ सरकारी योजनाओं में जीरो टॉलरेंस की नीति को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं जमीनी हकीकत इससे भिन्न तस्वीर पेश कर रही है। मदारपुर-गोहनियां मार्ग की हालत सरकारी निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है, जिसके कारण यह कुछ ही महीनों में टूट गई।
अब उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है।यदि प्रशासन ने समय रहते इस पर संज्ञान नहीं लिया, तो ग्रामीण प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।