Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय में उल्लासपूर्ण वातावरण, पुष्प व चंदन से हुआ...

ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय में उल्लासपूर्ण वातावरण, पुष्प व चंदन से हुआ भैया-बहनों का आत्मीय स्वागत / हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। विवेकानन्द शिशुकुंज/इंटर कॉलेज विद्युत नगर में ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों का स्वागत अत्यंत हर्षोल्लास एवं परंपरागत रीति से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव तथा नरसिंह नारायण जी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य द्वार पर भैया-बहनों का पुष्प वर्षा एवं तिलक चंदन लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।प्रातः वंदना सभा के दौरान प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगामी शैक्षणिक वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्यगण संतराम जी, दयाशंकर जी, अरविंद सिंह जी, महेंद्र जी, कन्हैयालाल जी सहित समस्त आचार्य-आचार्या बहनें उपस्थित रहीं और उन्होंने भी विद्यार्थियों को नवउत्साह से नए सत्र की शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular