
ग्रामवासी बोले: “सिर्फ प्रधान के घर तक सीमित है सफाई व्यवस्था”
अयोध्या।
जिला अयोध्या थाना गोसाईगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसई जोत (मौजा गोकुलपुर, पोस्ट पौसरा) में पिछले पांच वर्षों से विकास पूरी तरह से ठप पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवधि में न तो नालियों का निर्माण हुआ और न ही सड़कों की मरम्मत की गई। स्थिति यह है कि नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं और सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान कभी भी गांव की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने नहीं आए। सूत्रों की मानें तो सफाईकर्मी केवल प्रधान के आवास तक ही अपनी सेवाएं सीमित रखते हैं—वहीं हाजिरी लगाते हैं और चले जाते हैं। पूरे गांव में सफाई व्यवस्था का कोई अता-पता नहीं है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि केंद्र सरकार की योजनाएं—जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, या ग्रामीण सड़क योजना—सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। धरातल पर कोई भी सुविधा उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।
जबकि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार गांवों के विकास और स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे करती रही हैं, दसई जोत जैसे गांव उन दावों की असलियत बयां कर रहे हैं। गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों और सड़कों की मरम्मत करवाई जाए तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।