Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।कोई डाले बाधा तो होगी कठोर कार्यवाही , प्रदेश सरकार ने पत्रकारों...

कोई डाले बाधा तो होगी कठोर कार्यवाही , प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के कलम को दी ताकत – योगी आदित्यनाथ, हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान पत्रकारों के हितों की सुरक्षा का दिया आश्वासन।

मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्ष पत्रकारिता को सरकार का समर्थन।

पत्रकारों के अधिकारों में दखल देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी या आम आदमी, बाधा डालता है, तो सीधे मुख्यमंत्री से करें शिकायत। उनकी लेखनी पर नहीं लगेगी कोई रोक।

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त है। वही पिछले दिनों योगी सरकार ने पत्रकारों लेकर निर्देश जारी किया है। कि पत्रकार के उनके लेखनी को लेकर किसी तरह से दबाव नहीं होगा क्योंकि पत्रकार स्वतंत्र हैं। क्योंकि पत्रकार ही समाज के मुद्दे को उठाता है। क्या सुप्रीम कोर्ट और योगी सरकार के निर्देशों का होगा उल्लंघन। क्या सीएम योगी के आदेश होंगे खोखले। बहरहाल जनपद अम्बेडकर नगर के एक पत्रकार का मामला प्रकाश में आया है। जो दिनांक 02 अप्रैल 2025 को जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पत्रकार डीके सागर और उनके बड़े भाई ने अपनी माता के साथ एसपी दरबार में लगाई न्याय की गुहार” साथ साथ जान माल के सुरक्षा की मांग की है।” उन्होंने बताया कि थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अन्तर्गत इल्तिफ़ातगंज से लेकर एनटीपीसी में मनबढ़ गिरोह बंद तेजी से फल फूल रहा है। सूत्रों की जानकारी माने तो कोई मामा भांजे के संरक्षण में,जो गुरु गैंग संचालित है।, इस गिरोह के अपराधियों के ऊपर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। जिसको लेकर योगी सरकार की पुलिस इस गिरोह बंद पर कार्यवाही करने में कोषों दुर हैं। हालांकि गिरोह बंद के अपराधियों हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस प्रशासन को ताख पर ले लिया है। क्या यही है। योगी सरकार में मामा भांजे सहित गुरु गैंग को स्वतंत्र रूप से छूट देने में। वही पीड़ित पत्रकार डीके सागर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने एसपी से अनुरोध किया कि उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। हालांकि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बहरहाल इस मामले में एसपी महोदय ने जांच के आदेश दिए हैं! और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है! जहां हम आपको बता दें अपराधियों के गिरोह ने पत्रकार डीके सागर व उनके भाई विनय सागर के ऊपर बीते लगभग 08 माह पूर्व 19 जुलाई 2024 को पीड़ित पत्रकार और उनके भाई विनय सागर को मारा पीटा गया था! जबकि पूर्व मामले में केवल एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने का था। जिसमें पत्रकार डीके सागर बैठ कर खबर बना रहे थे, तभी अपराधियों टक्कर को लेकर तू तू मैं मै बतूनी हुई, उस समय मामले को खत्म करके अपराधी गण चले गए। महज़ 15 मिनट के अंतराल पर अपराधी गण गिरोह के साथ चार पहिया वाहनों से लगभग दर्जन भर लोग आए, जिसमें पांच अपराधियों ने एनटीपीसी कर्मचारी सहित पत्रकार व बड़े भाई तथा दुकानदार यादव को लोगों को जाति सूचक शब्द में गाली दी और मारना पिटना शुरू कर दिया। जबकि आठ माह पूर्व पुराने मामले में सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद है। अपराधी गण के हौसले इतने बुलंद हैं कि 19 जुलाई 2024 को विवाद हुआ तो अपराधी गण अक्कू पांडे पुत्र अज्ञात निवासी बैरमपुर थाना इब्राहिमपुर, आलोक पांडेय पुत्र अज्ञात निवासी भीटी थाना इब्राहिमपुर, और शिवम् शर्मा दो अज्ञात ने पुलिस प्रशासन को अभद्र भाषा का व्यौहार किया। कि भाजपा जिलाध्यक्ष मेरे रिश्तेदार हैं। पुलिस मेरे बाल बराबर हैं। उस मामले में भी बड़ी मशक्कत के बाद थाना इब्राहिमपुर में एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज किया गया है! पीड़ित डीके सागर व उनके भाई विनय सागर का कहना है! एससी एसटी का मुकदमा अम्बेडकरनगर जनपद के न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें गिरोह के अभियुक्तों द्वारा सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। जिस बात को लेकर दिनांक 27 मार्च 2025 को रात्रि समय 10 42 बजे पीड़ित डीके सागर व उनके भाई विनय सागर सहित परिवार पर जान लेवा हमला कर घर में घुसकर मारा पीटा गया। जबकि इस अप्रिय घटना से जनपद के पत्रकारों पर भी सवाल उठा हुआ है। वही पीड़ित के मान-सम्मान पर ठेस पहुंचाई गई। जिस प्रकरण में पुनः एफआईआर तो दर्ज कर ली गई परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जिसको लेकर डीके सागर ने अपने भाई व अपनी माता के साथ पुलिस कप्तान को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही साथ जान माल के सुरक्षा की मांग करते हुए यह भी अवगत कराया है कि पत्रकार या उनके परिवार पर हमला या हत्या होती है तो जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन एवं अपराधी गण होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular