Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।कैप्टन विद्याधर यादव का रिटायरमेंट समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न/ हिन्दी...

कैप्टन विद्याधर यादव का रिटायरमेंट समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर।सेना की आयुध कोर (AOC) से सेवानिवृत्त हुए कैप्टन विद्याधर यादव के सम्मान में सुल्तानपुर तहसील क्षेत्र के बल्दीराय अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर (मजरा मखदूमपुर) में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेज़बानी उनके छोटे भाई एवं पूर्व एआरपी व प्रधानाध्यापक रामधर यादव द्वारा की गई।समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और कैप्टन यादव को सेवानिवृत्ति की बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर पूर्व प्रधानध्यापक रामदयाल यादव, सूर्यनाथ यादव, पूर्व अध्यापक रामअचल यादव, रघुनाथ, डॉ. रामजी यादव, प्रधान शिवगोपाल यादव (भरसरा), प्रधान अमरदीप (जुड़ापट्टी), प्रधान दूधनाथ यादव (बिखरा), प्रधान आशीष यादव (पाली), प्रधान पिंटू यादव (जज़ौर), करुणा शंकर पाठक, चंद्रपाल पाठक, सूर्यांश, दिव्यांश, वैभव, कुशाग्र, कनिष्क, सौम्या, अनिल, सुशील, नरेंद्र, धर्मपाल यादव (प्रधान, रनापुर) तथा सेवानिवृत्त हवलदार व वर्तमान शिक्षक लेफ्टिनेंट सिंधु कुमार पांडेय, सेवानिवृत्त एओसी अधिकारी हरिहर बख्श सिंह सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।समारोह में कैप्टन विद्याधर यादव की सैन्य सेवा के दौरान की उपलब्धियाँ और अनुभव साझा किए गए। उन्होंने सेना में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर देश सेवा की और अपने क्षेत्र में सम्मानजनक स्थान अर्जित किया।कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया और क्षेत्रवासियों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। यह आयोजन उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और उनके योगदान को यादगार बनाने का अवसर बन गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular