Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।कांवड़ यात्रा की राह में रोड़ा: अम्बेडकर नगर में सड़क के फूटपाथ...

कांवड़ यात्रा की राह में रोड़ा: अम्बेडकर नगर में सड़क के फूटपाथ मरम्मत बनी श्रधालुओं की चिंता का कारण/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। श्रावण मास का पावन पर्व जैसे-जैसे निकट आ रहा है, वैसे-वैसे अम्बेडकर नगर में जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। जनपद से हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं दिख रही।

माया बाजार से लेकर टांडा तक की सड़क के दोनों ओर फूटपाथ को चौड़ीकरण के नाम पर तो तोड़ दिया गया है, लेकिन महीनों बाद भी मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है। ठेकेदार द्वारा केवल छोटी स्टोन चिप्स डालकर काम को अधर में छोड़ दिया गया, जिससे न केवल वाहन चालकों को बल्कि कांवड़ियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग कांवड़ यात्रा के दौरान सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यहीं से होकर हजारों श्रद्धालु अयोध्या से पवित्र सरयू जल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं और ‘देवों के देव महादेव’ का जलाभिषेक करते हैं।वहीं जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस पूरी स्थिति से बेखबर नजर आ रहे हैं। सरकार भले ही सड़कों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।श्रद्धालु पूछ रहे हैं कि क्या इस बार भी पिछली बार की तरह उन्हें अधूरी व्यवस्थाओं के बीच यात्रा पूरी करनी पड़ेगी, या सरकार और प्रशासन सावन के इस पवित्र महीने में समय रहते चेतेंगे और श्रद्धालुओं की राह को सुगम बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular