Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।ऐतिहासिक मोहर्रम : अंबेडकरनगर में दसवीं मोहर्रम पर 250 से अधिक स्थानों...

ऐतिहासिक मोहर्रम : अंबेडकरनगर में दसवीं मोहर्रम पर 250 से अधिक स्थानों से वार्षिक ताज़िया जुलूस बरामद/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अंबेडकरनगर। दसवीं मोहर्रम 2025 के अवसर पर अंबेडकरनगर जनपद में 250 से अधिक स्थानों से पारंपरिक ताज़िया जुलूस निकाले गए, जबकि 1272 स्थानों पर ताज़िए रखे गए। पूरे जिले को पांच सुरक्षा जोन में बांटते हुए CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी की गई। कड़ी पुलिस-प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था में सभी ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए।

मोहर्रम शिया समुदाय का प्रमुख धार्मिक पर्व है, जिसमें इमाम हुसैन और उनके साथियों की कर्बला में शहादत की याद में मातम किया जाता है। इस दिन शिया समुदाय के लोग आशूरा की नमाज़ अदा करते हैं, दिनभर भूखे-प्यासे रहकर ग़म मनाते हैं और शाम को फाका शिकनी के बाद ताज़िया जुलूस निकालते हैं।


राजा मोहम्मद रज़ा कोट से निकला ऐतिहासिक ताज़िया जुलूस

टांडा के मीरानपुरा स्थित राजा मोहम्मद रज़ा कोट से मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई के नेतृत्व में जुलूस का शुभारंभ हुआ। लगभग शाम चार बजे इमाम चौक पर नज़रों-नियाज़ के बाद यह जुलूस अपने पारंपरिक मार्गों से गुजरता हुआ सालारगढ़ क़ब्रिस्तान पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।

इसके पश्चात छोटा ताज़िया लेकर कर्बला शाहबाग में दफ़न किया गया। वहीं नज़रों-नियाज़, मजलिस-ए-मातम और सीनाज़नी कर बीबी फात्मा ज़हरा को उनके बेटे इमाम हुसैन की शहादत पर पुर्सा दिया गया।


शामे-गरीबा में मोमबत्ती जुलूस, सीनाज़नी और सबील

देर रात राजा मोहम्मद रज़ा मस्जिद में ‘शामे-गरीबा’ की मजलिस के बाद युवाओं और बच्चों ने काले वस्त्रों में मोमबत्तियों की मशालों के साथ जुलूस निकालते हुए राजा मोहम्मद रज़ा कोट में पहुंचकर मातम किया।
इस अवसर पर आकाश हुसैनी ने सबीले सकीना के माध्यम से लोगों को पानी पिलाकर शहीदों की याद में ग़म का इज़हार किया।


जनसेवा और श्रद्धा का संगम

नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगर क्षेत्र व कर्बला शाहबाग में ठंडे जल के स्टॉल लगवाकर प्यासे लोगों को राहत पहुंचाई। श्रद्धालुओं ने ठंडा जल पीकर कर्बला के बहत्तर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पालिका अध्यक्ष के कार्य की सराहना की।

मीरानपुरा निवासी मरहूम डॉ. सैय्यद कौसर हुसैन के बेटे एडवोकेट सैय्यद शाहिद रज़ा और डॉ. सैय्यद शीबू रज़ा ने अपने निवास स्थान पर भूखे-प्यासे लोगों को फाका शिकनी और जल सेवा प्रदान की।

ताज टॉकीज़ तिराहा स्थित सोग़रा बीबी इमामबाड़ा पर अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन सिपाहे हुसैनी, तथा सैय्यद कम्मू व सैय्यद अली सगर (लखनवी) के सहयोग से ठंडा जल, चाय और तोस की विशेष व्यवस्था की गई।


नेताओं की भागीदारी व भारी जनसमूह की उपस्थिति

ताजिया जुलूस में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ रही। ताज टॉकीज़ तिराहा पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
इस अवसर पर टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, ब्लॉक प्रमुख सुरजीत वर्मा, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सैय्यद कासिम अशरफ, मुशीर आलम अंसारी, समेत समाजवादी पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद

जुलूस पर उपजिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी, थाना अलीगंज एसएचओ भूपेंद्र सिंह, तथा महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती रही। ताज़िया जुलूस के शांतिपूर्ण समापन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular