Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।एक पेड़ माँ के नाम 2.0वन महोत्सवजुलाई 2025 प्रकृति को प्रणाम, माँ...

एक पेड़ माँ के नाम 2.0वन महोत्सवजुलाई 2025 प्रकृति को प्रणाम, माँ को सम्मान/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ – माँ के नाम एक हरित समर्पण

अम्बेडकरनगर, दिनांक 13 जुलाई 2025 को पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत, वन महोत्सव – जुलाई 2025 के अवसर पर पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का नेतृत्व वामासारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती ट्विंकल झा, पत्नी पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार, द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपनी माँ के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं।श्रीमती ट्विंकल झा ने कहा, “यह अभियान सिर्फ हरियाली बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि हमारी धरती माँ और जीवनदायिनी माताओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का एक सुंदर माध्यम है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, अधिकारीगण, कर्मचारी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

सभी ने बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण कर इस हरित पहल को समर्थन दिया।”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने की मुहिम है, बल्कि यह जनसामान्य को भावनात्मक रूप से जोड़ने वाला एक प्रेरक प्रयास भी है, जो पर्यावरणीय चेतना के साथ सामाजिक सरोकार को भी बल देता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular