अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बुधवार, दिनांक 09 जुलाई 2025 को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत टांडा नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शबाना नाज़ एवं उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने नगर के विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।वृक्षारोपण अभियान के तहत छज्जापुर पूरब स्थित रामलीला ग्राउंड, हयातगंज जुबेर चौराहा के निकट पानी की टंकी परिसर, सिकंदराबाद काशीराम आवास, राजकीय स्कूल और नगर पालिका पार्क में पौधे रोपे गए।इस अवसर पर सफाई मित्र, जनप्रतिनिधि, सभासद, एवं स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आमजन को अपने आस-पास हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक शमशाद जुबेर, सफाई नोडल अधिकारी आशीष कुमार चौहान (जलकल अभियंता/प्रभारी सफाई निरीक्षक) द्वारा किया गया।इस अभियान में प्रमुख रूप से निशांत पांडेय (कार्यालय अधीक्षक), जलील अहमद, अनुरुद्ध कुमार, मोहम्मद अरशद जमाल (लिपिक), सलमान खान (राजस्व निरीक्षक), मोहम्मद हुसैन (कंप्यूटर ऑपरेटर), जयेंद्र कुमार, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद शकील, परवेज़ अहमद, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद रब्बानी, मंशाराम, महेंद्र कुमार, हरिशचंद्र पाठक समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।