₹1,184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
शिवबाबा धाम और श्रवण धाम को मिलेगा धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान का विस्तार।
रिपोर्ट: डी.के. सागर | स्थान: अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अम्बेडकरनगर जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचकर ₹1,184 करोड़ लागत की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर जिले के विकास को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी कीं।
प्रमुख घोषणाएं: बस स्टैंडों के नाम बदलने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांगों को स्वीकार करते हुए दो प्रमुख बस अड्डों के नाम परिवर्तन की घोषणा की:अकबरपुर बस स्टैंड अब ‘शिवबाबा धाम बस स्टैंड’ के नाम से जाना जाएगा। टांडा बस स्टैंड का नाम ‘स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टैंड’ रखा जाएगा।
किसानों को बड़ी राहत*
मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत उत्तर प्रदेश के 11,690 किसान परिवारों को ₹561.86 करोड़ की आर्थिक सहायता वितरित करने की घोषणा की।इसमें अम्बेडकरनगर जनपद के 431 किसान परिवार भी लाभार्थियों में शामिल हैं।
*श्रवण धाम को मिलेगा धार्मिक पर्यटन केंद्र का दर्जा*
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रवण धाम को रामायण काल से भी पूर्व का पवित्र स्थल माना जाता है, जिसे अब धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “श्रवण धाम मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक है और हम इसे एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।”मुख्यमंत्री ने शिवबाबा धाम पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों का विकास स्थानीय आस्था के साथ-साथ पर्यटन और आर्थिक प्रगति का द्वार भी खोलता है।
नगर पंचायत गठन का संकेत
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 20 से 25 हजार की जनसंख्या वाले बाजार, यदि सभी निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं, तो उन्हें नगर पंचायत का दर्जा दिया जा सकता है। इससे इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था संभव होगी।