Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।इब्राहिमपुर पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्त को ट्रैक्टर...

इब्राहिमपुर पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्त को ट्रैक्टर सहित किया गिरफ्तार /हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम ने मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियुक्त को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04 जुलाई 2025 को अभियुक्त लालचन्द्र चौहान पुत्र रामजग चौहान निवासी नैपुरा छोलवा, थाना इब्राहिमपुर द्वारा ऐनवा बाजार स्थित बाटी-चोखा की दुकान पर मारपीट की गई थी। इसके साथ ही अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। इस घटना में दुकान के आसपास खड़ी मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त किया गया।घटना के संबंध में वादी द्वारा थाना इब्राहिमपुर पर मु0अ0सं0 163/25 धारा 109, 352, 351(3), 324(4) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। थाना इब्राहिमपुर की सक्रिय पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन शाम 9:30 बजे शाहपुर तिराहा के पास से अभियुक्त को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे, उप निरीक्षक सुमित कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल गौरी शंकर पटेल, पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular