
अम्बेडकर नगर। थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 160/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस में वांछित एक अभियुक्त को चोरी किए गए मोबाइल फोन व नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना इब्राहिमपुर में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया कि ग्राम बदरूद्दीनपुर निवासी नूर अहमद पुत्र अलीदुल्लाह बीती रात वादी के घर में घुसकर उसकी पैंट से ₹1010 नकद तथा गांव के एक अन्य घर से मोबाइल फोन चोरी कर ले गया।उक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 160/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर, विवेचना का कार्यभार उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार यादव को सौंपा।विवेचना के दौरान सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त नूर अहमद पुत्र अलीदुल्लाह को दिनांक 02 जुलाई 2025 को समय लगभग 18:45 बजे, ग्राम डिहवा बदरूद्दीनपुर के दक्षिण दिशा में स्थित जोकहिया बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन व ₹1010 नगद बरामद किया गया। इस गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम, उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राय साहब, कांस्टेबल विनय यादव थाना इब्राहिमपुर, जनपद अम्बेडकर नगर की मौजूदगी की गई।