Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।इब्राहिमपुर पुलिस कर्मियों के नवनिर्माण भवन हेतु भूमि चिन्हित कर भूमि पूजन...

इब्राहिमपुर पुलिस कर्मियों के नवनिर्माण भवन हेतु भूमि चिन्हित कर भूमि पूजन किया गया।* हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज

*अम्बेडकर नगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र पुलिस कर्मियों के आवासीय सुविधा भवन के लिए दिनांक 08 मार्च 2025 को बहुमंजिला इमारत के नव निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि मा0 हरिओम पाण्डेय (एम.एल.सी.) एवं मा0 धर्मराज निषाद (विधायक कटेहरी) की उपस्थिति मे श्रीमान जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा विधिवत भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम आवासीय सुविधा में सुधार पुलिस कर्मियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला आवास टाइप बी का निर्माण किया जाएगा

चिन्हित भूमि का विधिवत पूजन नियमानुसार पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान कर उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि करना। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी टांडा, नवागत क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार तिवारी थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य नागरिक, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular