
अम्बेडकरनगर। टांडा नगर स्थित ऐतिहासिक राजा मोहम्मद रज़ा कोठी से बीती रात्रि आठवीं मोहर्रम का जुलूस परंपरागत शानो-शौकत के साथ पूरी अकीदत और एहतराम के साथ बरामद हुआ।इस अवसर पर नगर का माहौल ग़मगीन लेकिन अनुशासित रहा।

जुलूस का नेतृत्व मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी उर्फ नजमी भाई ने किया।जुलूस में विभिन्न अंजुमनों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से अंजुमन नूरे इस्लाम करीमपुर (जलालपुर), हुसैनिया ऊंचेगांव (फैज़ाबाद), हुसैनिया मीरानपुरा (टांडा) और सिपाहे हुसैनी हयातगंज (टांडा) शामिल रहीं।इन अंजुमनों ने नौहा पढ़ते हुए, सीना ज़नी करते हुए और मातम करते हुए परंपरागत मार्गों से नगर भ्रमण किया। जुलूस देर रात पुनः राजा कोठी पहुंचकर समाप्त हुआ।
प्रशासन रहा मुस्तैद, सुरक्षा चाक-चौबंद
जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अरविंद त्रिपाठी, सीओ शुभम कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने राजा कोठी से जुलूस के प्रस्थान से पूर्व मुतवल्ली नजमी भाई से भेंट कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और मुनासिब दिशा-निर्देश दिए।जुलूस के दौरान सब इंस्पेक्टर दिनेश राय, महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहें।
प्रमुख शख्सियतों की गरिमामयी उपस्थिति
जुलूस में कई प्रमुख समाजसेवी, अधिवक्ता, अंजुमन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।
प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
सैय्यद इशान रज़ा आब्दी, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी,राजा सैय्यद जाफर रज़ा परवेज़, सैय्यद शमीम अहमद उर्फ शम्मू भाई लखनवी, सैय्यद कमर उर्फ कम्मू भाई लखनवी, सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद आरिफ हसन, सैय्यद शाहिद रज़ा (एडवोकेट), अली अहमद असग़र लखनवी, सैय्यद शीबू रज़ा, सैय्यद शफी हसन,सैय्यद नजमुल हसन,सैय्यद कामरान रिज़वी,समर भाई, सैय्यद मोअज्जम अब्बास, सैय्यद हैदर अब्बास सोजेब, इसरार हुसैन सहित अंजुमन हुसैनिया और सिपाहे हुसैनी हयातगंज के सदस्यगण।