अम्बेडकर नगर: थाना अहिरौली पुलिस ने एक फर्जी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शोरूम मालिक को गिरफ्तार किया है, जिसने बीमा क्लेम प्राप्त करने के लिए चोरी की मिथ्या रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका दिनांक 15 मार्च 2025 को अक्सा ऑटो सेल्स एंड सर्विस सेंटर, अशरफपुर बरवा बाजार, थाना अहिरौली से बाइक चोरी की सूचना मिली थी। शोरूम मालिक अब्दुल्ला अंसारी पुत्र स्वर्गीय करीमुल्ला अंसारी ने इस संबंध में लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 86/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा जब वादी से गहन पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उस पर भारी कर्ज था। बीमा क्लेम का पैसा प्राप्त करने के लिए उसने खुद ही पांच मोटरसाइकिलों को अगल-बगल की दुकानों में छिपा दिया और अपने शोरूम का ताला खुला छोड़ दिया। अगली सुबह उसने पुलिस को मिथ्या कि सूचना देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में पुलिस टीम ने चार 125 सीसी बजाज पल्सर (रेड-ब्लैक), एक 150 सीसी बजाज पल्सर (रेड-ब्लैक) और तीन बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद कीं। तथा आरोपी के इकबालिया बयान और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 229, 318(4), 238 बीएनएस जोड़ी गई और अभियुक्त अब्दुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।इस सफलता में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 रामखिलाड़ी, उ0नि0 सुरेश पाल, हे0का0 बंसीलाल वर्मा, का0 मुस्तफा अंसारी, का0 राघवेन्द्र सिंह, का0 नेपाल सिंह, का0 सोनू चहार, म0का0 उज्ज्वला सिंह की अहम भूमिका रही।