Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।असमय परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, डेढ़ वर्ष पहले...

असमय परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अंबेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा फरीदपुर कलां में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के एक युवक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया।

मृतक की पहचान 26 वर्षीय अमन वर्मा, पुत्र अखिलेश वर्मा उर्फ दंगली वर्मा के रूप में हुई है। अमन तीन भाइयों में मंझला था और उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी।

सुबह मार्केट से लौटकर कमरे में गया, फिर नहीं लौटा बाहर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन तड़के सुबह घर से निकलकर मार्केट गया था। लौटने के बाद करीब सुबह 8 बजे वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों को चिंता हुई।बार-बार आवाज लगाने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा गया, तो अमन का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। यह दृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 और थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।परिवार में मचा कोहराम बेटे की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। लोग में चर्चा हैं कि अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular