Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।अम्बेडकर नगर पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार*...

अम्बेडकर नगर पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार* हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

जनपद अम्बेडकर नगर में पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध नियंत्रण, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गश्त के दौरान टांडा तलवा पार, गौसिया मस्जिद के पीछे पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को सफेद प्लास्टिक की बोरी के साथ जाते हुए रोका। पूछताछ और बोरी की तलाशी लेने पर उसमें चोरी का सामान पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति संदीप कुमार पुत्र महेंद्र कुमार चिंतौरा चौराहा, थाना कोतवाली टांडा, जनपद अम्बेडकर नगर क निवासी हैं। जिसकी गिरफ्तारी दिनांक 18 फरवरी 2025 को गौसिया मस्जिद के पीछे, टांडा तलवा पार से प्रातः 05:10 बजे की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप कुमार ने स्वीकार किया कि वह सुनसान स्थानों पर रखे सामान, इनवर्टर बैट्री और अन्य उपकरणों को रिंच व आरी ब्लेड की मदद से काटकर चोरी करता था। चोरी किए गए सामान को वह बेच देता और प्राप्त धन को खाने-पीने तथा मौजमस्ती में खर्च करता था। तथा संदीप ने बताया कि चंद्रावती पेट्रोल पंप के पास स्थित इकबाल अहमद की गैराज से एक इनवर्टर और स्टेबलाइजर चुराकर बेच दिया और वह धनराशि भी उसने अपनी जरूरतों में खर्च कर दी। पुलिस बरामदगी में काले रंग का बिल्डिंग केबल (मय होल्डर सहित) – 25 फीट लंबा पीले रंग का बिल्डिंग केबल (मय होल्डर सहित) – 70 फीट लंबा एवं पीले रंग का बिल्डिंग केबल (मय होल्डर सहित) – 60 फीट लंबातथा लाल रंग का कॉपर तार – 25 फीट लंबा और एक टूटा हुआ आरी ब्लेड 13 खाना लोहे का रिंच, एक टेस्टर, एक लोहे का रिंच, एक पाइप रिंच (लोहे का), एक गैस रेगुलेटर, तत्पश्चातआरोपी चोरी के इस शेष सामान को बेचने जा रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं। अम्बेडकर नगर पुलिस ने अपने सतर्क गश्त और मुस्तैदी से इस चोरी की घटना को उजागर कर समाज में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया है। यह कार्रवाई अपराधियों में भय और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करेगी। अम्बेडकर नगर पुलिस, आपके संरक्षण में, सदैव तत्पर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular