अम्बेडकरनगर: महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी एवं परिवार परामर्श प्रकोष्ठ टीम ने पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद को सुलझाकर उन्हें पुनः एक साथ जीवनयापन के लिए राजी कर, सौहार्दपूर्ण विदाई कराई।
आज दिनांक 18 मार्च 2025 को परिवार परामर्श प्रकोष्ठ में प्राप्त दो प्रार्थना पत्रों के आधार पर दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसलिंग के दौरान यह सामने आया कि शादी के बाद शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन पत्नी के गर्भवती होने के बाद पारिवारिक मतभेद उत्पन्न हो गए, जिसके कारण वह मायके चली गई और वहीं अपनी पुत्री को जन्म दिया। यह दंपति पिछले 6 वर्षों से अलग रह रहा था।
परामर्श टीम की समझाइश और मार्गदर्शन के बाद दोनों पक्षों ने पुरानी बातों को भुलाकर एक साथ रहने का निर्णय लिया। इसके पश्चात उनके परिजनों की उपस्थिति में आपसी सहमति से सुलह कराई गई और उन्हें खुशी-खुशी विदा किया गया।
इस पहल के लिए दंपति ने अम्बेडकरनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस की भूमिका सराहनीय रही
महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी, म0आ0 सोनी गौतम और म0आ0 पूनम शर्मा ने अपनी सूझबूझ और काउंसलिंग कौशल से एक परिवार को फिर से एकजुट किया, जो मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को साकार करता है। यह पुलिस की संवेदनशीलता और समाज में शांति एवं सौहार्द स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।