अम्बेडकरनगर, दिनांक 25 अप्रैल 2025 को जनपद अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र में कोतवाली पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मुमताज पुत्र ढोड़ई (उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी ग्राम खुशलपुर, थाना बेवाना) के रूप में हुई है।यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण अभियान के तहत की गई। पुलिस टीम ने अभियुक्त को 25 अप्रैल को सुबह 11:31 बजे सुरापुर बाजार से गिरफ्तार किया।पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:पूछताछ में अभियुक्त मुमताज ने कबूल किया कि वह एटीएम मशीनों के नकदी निकासी द्वार पर फाइबर प्लेट लगाकर उन्हें अवरुद्ध कर देता था। जब कोई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने आता, तो नकदी बाहर नहीं निकलती और ग्राहक यह सोचकर चला जाता कि तकनीकी खराबी है। इसके बाद अभियुक्त वह फंसे हुए पैसे निकाल लेता था।इतना ही नहीं, वह विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी अपने पास रखता था और ग्राहकों की मदद के बहाने उनका पिन जानकर कार्ड बदल देता था। बाद में उस कार्ड से संबंधित खातों से रकम निकाल लेता था।23 अप्रैल की घटना का भी किया खुलासा:अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि 23 अप्रैल 2025 को आदर्श चौराहे स्थित ICICI बैंक एटीएम में भी उसने यही तरीका अपनाया था। उस समय एक 12 से 14 वर्षीय बालक एटीएम से नकदी निकालने आया था, पर नकदी नहीं निकली। उसके जाने के बाद जब अभियुक्त पैसे निकाल रहा था, तभी नकदी भरने वाली गाड़ी पहुंच गई और वह रंगे हाथ पकड़ लिया गया। हालांकि, पुलिस को चकमा देकर वह एक व्यक्ति को कोहनी मारकर भाग निकला, लेकिन अब उसे पकड़ लिया गया है। जहां पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 318(4)/307 BNS के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।