Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अम्बेडकरनगर ने ली मंगलवार परेड की सलामी, किया...

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अम्बेडकरनगर ने ली मंगलवार परेड की सलामी, किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा-निर्देश हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज

अम्बेडकर नगर, 18 मार्च 2025 – अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अम्बेडकरनगर श्री श्याम देव ने रिजर्व पुलिस लाइन, अम्बेडकरनगर में साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद, पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए दौड़ एवं व्यायाम कराया गया। परेड में अनुशासन एवं एकरूपता सुनिश्चित करने हेतु टोलीवार ड्रिल करवाई गई। ड्रिल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, टर्नआउट (वर्दी व प्रस्तुति) की जांच की गई और सभी अधिकारियों व कर्मियों को शस्त्रों को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराया गया।

इसके पश्चात, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवनों, बैरकों, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, मेस, MT शाखा आदि की समीक्षा कर साफ-सफाई व रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular