Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।अंबेडकरनगर के टांडा में जुलूस-ए-पांच सफ़र सकुशल सम्पन्न, विभिन्न अंजुमनों ने पेश...

अंबेडकरनगर के टांडा में जुलूस-ए-पांच सफ़र सकुशल सम्पन्न, विभिन्न अंजुमनों ने पेश की अकीदत/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

टांडा (अंबेडकरनगर)। मीरानपुरा स्थित राजा के मैदान से हर वर्ष की तरह इस बार भी अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा के नेतृत्व में “जुलूस-ए-पांच सफ़र” का आयोजन पारंपरिक धार्मिक उल्लास और अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजित मजलिस को मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी ने संबोधित किया और कर्बला के बहत्तर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की।जुलूस में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा (रजि.), अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज, अंजुमन अब्बासिया सकरावल टांडा सहित विभिन्न जनपदों से आई अंजुमनों ने भाग लिया।

नौहा खानी, मातम, सीना ज़नी और मुकामी अंजुमनों द्वारा जंजीर का मातम कर बीबी फात्मा ज़हरा को उनके लाल इमाम हुसैन की शहादत का पुर्सा दिया गया।जुलूस राजा के मैदान से निकलकर अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ रौज़ा कब्रिस्तान पहुंचा और वहीं से वापस लौटकर पुनः राजा के मैदान में सम्पन्न हुआ।

समापन के उपरांत सभी अंजुमनों को क्रमवार हदिया में अलम वितरित किए गए।पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रही। टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी और उपनिरीक्षक दिनेश राय के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा।इस अवसर पर अंजुमन हुसैनिया के साहब-ए-बयाज़ इसरार हुसैन ने न्यूज़ टेन प्लस डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि, “अगले वर्ष के जुलूस में कई नवाचार देखने को मिलेंगे और आयोजन को और भी भव्य रूप दिया जाएगा।”मुख्य रूप से आयोजन में शामिल प्रमुख जिम्मेदारों में इसरार हुसैन, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, सैय्यद शफी सहन, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, सैय्यद आबिद हसन, अज़ादार हुसैन, आमिर, फैसल और सोजेब हैदर सहित अन्य अंजुमनों के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular