अंबेडकरनगर, सद्दरपुर महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उन्होंने योग को मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक संतुलन का आधार बताते हुए विद्यार्थियों से इसे अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास तथा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योग दिवस के लाइव कार्यक्रम को सामूहिक रूप से देखा और सुना। प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक उद्बोधन से प्रतिभागियों को योग की वैश्विक स्वीकार्यता, वैज्ञानिक महत्व तथा दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता के प्रति गहन प्रेरणा मिली।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि योग को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सदैव जरूर किया जाना चाहिए