अम्बेडकरनगर। बीते दिनों उपचुनाव को लेकर पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जनपद में खुशी का माहौल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी ने इल्तिफ़ातगंज स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जश्न मनाया।
जीत के इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी ने अपने कार्यालय पर कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बाँटीं और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि यह जीत आम जनता के विश्वास और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि इस जीत से पार्टी को नई ऊर्जा मिली है और कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय होकर संगठन को मजबूत करना होगा।कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।