Homeप्रदेशअवसानपुर गांव के डिहवा केवटाही टोले में लगी भीषण आग कई घर...

अवसानपुर गांव के डिहवा केवटाही टोले में लगी भीषण आग कई घर जलकर राख लाखों की संपत्ति खाक/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर, इब्राहिमपुर: सोमवार दोपहर अम्बेडकर नगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवसानपुर गांव स्थित डिहवा केवटाही टोले में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में लगभग पाँच घर इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जलकर खाक हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही इब्राहिमपुर थाने से सब-इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल गौरी शंकर, दीपक सिंह, अशोक सोमवंशी और राजेश यादव मौके पर पहुँचे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल दल ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस हादसे में रामवृक्ष पुत्र लोरिक, अनिल पुत्र रामनयन, जोगिंदर पुत्र रामनयन, जनार्दन पुत्र रामचंद्र और मुन्नालाल पुत्र रामचंद्र के घर पूरी तरह जल गए।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति इस अग्निकांड में नष्ट हो गई है, जिसमें अनाज, कपड़े, घरेलू सामान व मवेशी आदि शामिल हैं।ग्रामीणों ने इस घटना को एक गंभीर आपदा बताते हुए सरकार से मांग की है कि वह पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

स्थानीय प्रशासन से भी नुकसान का आकलन कर शीघ्र राहत पहुंचाने की अपील की गई है।घटना से गाँव में शोक और असहायता का माहौल व्याप्त है। पीड़ित परिवारों के पास रहने और खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular