* अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति” के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां दिनांक 27 मार्च 2025 को माननीय हरिओम पाण्डेय (एमएलसी, अंबेडकर नगर) द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।इस प्रदर्शनी में मिशन शक्ति, साइबर जागरूकता, यूपी-112, यातायात, फायर सर्विस आदि पुलिस विभाग के स्टॉल एवं डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए, जिससे जनता को इन सेवाओं की जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त, कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य कर विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सहभागिता में “GST – जटिलता से सरलता की ओर” और “अंत्योदय से सर्वोदय” विषयक संवाद कार्यक्रम/गोष्ठी आयोजित की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।