Homeप्रदेशअम्बेडकरनगर में छात्रा की निर्मम हत्या, छेड़छाड़ की शिकायत को अनसुना करना...

अम्बेडकरनगर में छात्रा की निर्मम हत्या, छेड़छाड़ की शिकायत को अनसुना करना पड़ा भारी। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र ग्राम नरकटा बैरागीपुर में मंगलवार की रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के ही संदीप यादव और पास में रहने वाला खुशी राम मौर्या बीएससी की छात्रा दीपांजलि मौर्या उर्फ चांदनी को महीनों से लगातार परेशान कर रहे थे। पीड़िता हीरापुर स्थित विवेकानंद कॉलेज में पढ़ाई करती थी।

और गांव में रहने वालों का कहना है कि छात्रा सरल स्वभाव की थी इस उत्पीड़न की जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी। लेकिन बदनामी के डर से घरवालों ने कोई पुलिस शिकायत नहीं की।जिसका खामियाजा चांदनी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। हम आपको बताते चले कि घटना रात करीब 7 बजे की है। जब चांदनी लगभग 22 वर्षीय रोज की तरह दूध लेने निकली थी। घर से महज 30 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे संदीप यादव, खुशी राम मौर्या और उनके साथियों ने उसे पकड़ लिया और दीवार से सटाकर सिर में गोली मार दी।

चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्भाग्य यह रहा कि घटना के वक्त गांव का ट्रांसफार्मर भी जल गया जिससे अंधेरा फैल गया। और आरोपी आसानी से फरार हो गए। जबकि दिल दहला देने वाली घटना से गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।थाना हंसवर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। मुख्य आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और परिवार की मांग है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular