अम्बेडकरनगर, दिनांक 25 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 25 जून 2025 को थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 119/2025, धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस के वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र घनश्याम द्विवेदी, निवासी ग्राम एवं पोस्ट गंगौली (पाठक का पुरवा), थाना दर्शननगर, जनपद अयोध्या को ग्राम गंगौली पाठक का पुरवा, थाना पुराकलन्दर, जनपद अयोध्या से सुबह 08:15 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पीड़ित द्वारा मा0 न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर आदेश प्राप्त हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं एक अन्य व्यक्ति ने उसे नौकरी का झांसा देकर ₹18.70 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया था। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रकरण में दिनांक 18 जून 2025 को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा की गई सक्रिय कार्यवाही के फलस्वरूप दिनांक 26 जून 2025 अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES