Homeप्रदेशअम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा मिथ्या लूट की घटना का पर्दाफाश — अभियुक्त गिरफ्तार।...

अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा मिथ्या लूट की घटना का पर्दाफाश — अभियुक्त गिरफ्तार। हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में दिनांक 15 अप्रैल 2025 को जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर अभियान चला रही है।

इसी क्रम में थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए मिथ्या लूट की घटना के वादी को ही झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।प्रकरण मु0अ0सं0 76/25, अंतर्गत धारा 303(2), 351(3) बीएनएस से संबंधित है, जिसमें अभियुक्त/वादी इन्द्रजीत पुत्र रामअचल, निवासी ग्राम जहांगीरगंज, थाना जहांगीरगंज, जनपद अम्बेडकरनगर को दिनांक 15 अप्रैल 2025, समय लगभग 22:35 बजे, भूपतपुर कोडरहा-पदुमपुर मार्ग स्थित रामजन्म ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक काला पर्स एवं ₹1120 नगद बरामद किए गए, जो झूठे मुकदमे से संबंधित थे।घटना क्रम के अनुसार दिनांक 07 अप्रैल 2025 को अभियुक्त इन्द्रजीत द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चार व्यक्तियों ने उसे झगड़े में उलझाकर उसकी जेब से ₹26,000 नकद चोरी कर लिए और जान से मारने की धमकी दी। इस आधार पर थाना राजेसुल्तानपुर पर मु0अ0सं0 76/25 धारा 303(2), 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।प्रकरण की विवेचना उ0नि0 शैलेन्द्र चौधरी द्वारा की गई। जांच के दौरान सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज, गवाहों व मुखबिर की सूचना के आधार पर पाया गया कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। अभियुक्त द्वारा खुद के ऊपर चढ़े उधार के ब्याज से बचने हेतु झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया गया। जांच में झूठी तहरीर देकर लोकसेवकों को गुमराह करने, मनगढ़ंत लूट की कहानी रचने और न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग का आशय प्रमाणित होने पर अभियुक्त को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। इस गिरफ्तारी में पुलिस टीम ,उ0नि0 शैलेन्द्र चौधरी थाना राजेसुल्तानपुर,हे0का0 रामजीत यादव थाना जैतपुर,का0 बृजेश सिंह यादव थाना आलापुर, का0 सुनील सिंह यादव थाना राजेसुल्तानपुर, का0 कुनाल यादव थाना राजेसुल्तानपुर, पुलिस टीम शामिल रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular