Homeप्रदेशअम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: फ्लिपकार्ट से 19 मोबाइल ठगने वाला हब...

अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: फ्लिपकार्ट से 19 मोबाइल ठगने वाला हब इंचार्ज गिरफ्तार। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर, 30 जून 2025: थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को चूना लगाने वाले MDH कनेक्टिंग इंडिया के हब इंचार्ज सचिन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी ग्राहक बनकर कंपनी से 19 महंगे 5G मोबाइल फोन ठग लिए थे और उन्हें बाजार में बेचकर अवैध रूप से लाभ कमा रहा था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 नए एंड्रॉइड मोबाइल, एक उपयोग किया गया मोबाइल फोन तथा ₹310 नगद बरामद किए हैं। इस सफलता को पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।

थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।मामला इस प्रकार सामने आया:वादी आशीष सिंह, जो MDH कनेक्टिंग इंडिया में पूर्वांचल हेड हैं, ने दिनांक 29 जून 2025 को थाना इब्राहिमपुर में लिखित तहरीर दी। उनके अनुसार, आरोपी सचिन विश्वकर्मा, जो कंपनी में हब इंचार्ज के पद पर कार्यरत था, ने ग्राहक बनकर फर्जी आईडी के माध्यम से फ्लिपकार्ट से महंगे मोबाइल फोन ऑर्डर किए।ऑर्डर डिलीवरी के बाद वह उन्हें कैंसिल कर खाली डिब्बा वापस भेज देता और असली मोबाइल अपने पास रख लेता था। बाद में वह मोबाइल या तो खुद बेच देता या दुकानदारों के माध्यम से खपाता था। नकद बिक्री से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा कंपनी खाते में जमा कर देता था, जिससे धोखाधड़ी का संदेह न हो।आरोपी की गिरफ्तारी:थाना इब्राहिमपुर में मुकदमा अपराध संख्या 158/25, धारा 319(2)/318(4)/316(4)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 30 जून की सुबह 5:10 बजे आरोपी को ग्राम शाही मस्जिद, कस्बा इल्तिफातगंज से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह, हे0 का0 अशोक सिंह, का0 कृष्णकान्त ठाकुर द्वारा किया गया। आरोपी सचिन को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular