अम्बेडकरनगर। जिले की पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास वर्मा उर्फ सचिन वर्मा, दीप नारायण, और विशाल वर्मा उर्फ रणविजय वर्मा शामिल हैं।विशाल वर्मा पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्जपुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी विशाल वर्मा उर्फ रणविजय वर्मा के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं — धारा 323, 504, 506, 427, 419, 420, 467, 468, 469, 471 — के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं।नकदी और डिजिटल लेनदेन का खुलासापूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक व्यक्ति से 5000 रुपये की लूट की थी, जिसमें से 2250 रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा, फोन-पे के माध्यम से जबरन 1760 रुपये ट्रांसफर कराए जाने की बात भी सामने आई है।टीमवर्क से मिली सफलताइस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अर्जुन, उपनिरीक्षक अशोक तिवारी, हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह कुशवाहा, कांस्टेबल उमाकांत यादव, तेजबहादुर, कृष्णानंद, एवं भूपेंद्र की अहम भूमिका रही।लूटेरों में मचा हड़कंप, आगे भी कार्रवाई जारीइस सफलता से अम्बेडकरनगर पुलिस ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगे भी लूट व अन्य आपराधिक मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी और फरार अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ़्तार किया जाएगा।
अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES