Homeप्रदेशअनंतनाग आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धेय शुभम द्विवेदी सहित सभी मृतकों...

अनंतनाग आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धेय शुभम द्विवेदी सहित सभी मृतकों को कर्रही व्यापार मंडल ने दी श्रद्धांजलि। हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए। मृतकों में कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र निवासी और व्यापारी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। इस हृदय विदारक घटना से समस्त नगरवासी शोक संतप्त हैं।इस दुखद अवसर पर कर्रही विश्व बैंक बर्रा के व्यापार मंडल के संरक्षक संजय सिंह जी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया और दिवंगत आत्माओं को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। व्यापारियों ने सांकेतिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध और शोक प्रकट किया।संजय सिंह जी ने इस हमले को ‘कायराना और अमानवीय’ करार देते हुए कहा कि धर्म पूछकर लोगों की हत्या करना न केवल मानवता के खिलाफ है बल्कि यह भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है।इस अवसर पर कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण के सचिव पीयूष मिश्रा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र रूपी ज्ञापन वार्ड 70 के पार्षद संतोष साहू जी को सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना जी के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और न्याय की मांग की गई।सभा में वार्ड 77 के पार्षद डॉ. अखिलेश बाजपेई, संयोजक पंडित अरविंद पांडे, चेयरमेन कल्लन सिंह, अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिश्रा, संजय मिश्रा, डॉ. दिवाकर प्रजापति, वंदना सचान, श्याम गुप्ता, पंकज शुक्ला, श्रवण अग्निहोत्री सहित अनेक व्यापारीगण और नागरिकगण उपस्थित रहे।समस्त कानपुरवासियों की ओर से दिवंगत आत्माओं के प्रति गहन शोक संवेदना प्रकट की गई और आतंकवाद के समूल नाश की प्रार्थना की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular