*अम्बेडकर नगर। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।, जिसमें दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त—अरविंद पाल उर्फ भोलू पाल (26) और संतोष पाल (35)—के खिलाफ मु.अ.सं. 190/2025 के तहत बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था। पुलिस को इनकी तलाश थी, और 22 मार्च 2025 को सुबह 9:45 बजे शिवबाबा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में थाना कोतवाली अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, उप-निरीक्षक इसहाक खां, हेड कांस्टेबल आशुतोष तिवारी और संग्राम सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय भेज दिया।