Homeप्रदेशअंबेडकरनगर में एक बार फिर साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता: ठगी...

अंबेडकरनगर में एक बार फिर साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता: ठगी के 30,000 रुपये पीड़ित को वापस दिलाए* हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज़

अंबेडकरनगर, दिनांक 08 अप्रैल 2025 को जनपद अंबेडकरनगर की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बार फिर तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित के खाते में ₹30,000 की पूरी राशि वापस कराई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर जागरुकता एवं त्वरित हस्तक्षेप अभियान के तहत की गई।पीड़ित नवनीत कुमार शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला, निवासी मिर्जाबेग दूबखर, पोस्ट सिकन्दरपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अंबेडकरनगर ने शिकायत संख्या 140/25 के तहत साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बिजली विभाग का विजिलेंस अधिकारी बताकर फोन किया और बिजली चेकिंग के नाम पर ₹30,000 की ठगी कर ली।घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज़ कराया और त्वरित तकनीकी प्रक्रिया के माध्यम से उक्त धनराशि पीड़ित के खाते में सुरक्षित रूप से वापस कराई।शिकायतकर्ता एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्यवाही ने आम जनता का विश्वास कानून व्यवस्था में और अधिक मजबूत किया है। *साइबर जागरूकता संदेश:* कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बैंक या खाता संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें।किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।साथ ही, शिकायत संख्या के साथ अपने निकटतम थाने में भी संपर्क अवश्य करें।सतर्क रहें, जागरूक रहें – साइबर सुरक्षित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular