अम्बेडकर नगर। थाना भीटी क्षेत्रान्तर्गत सेनपुर जनसेवा केंद्र में दिनांक 04 अप्रैल 2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे असलहे के बल पर हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में वादी सत्येन्द्र कुमार पुत्र आशाराम तिवारी निवासी ग्राम जिवधरपुर, थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना भीटी पर मु0अ0सं0-73/2025 धारा-309(4) BNS व धारा 317(2), 61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।घटना के अनावरण हेतु थाना भीटी व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इसी क्रम में आज दिनांक 20.04.2025 को समय लगभग 01:30 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना भीटी पुलिस टीम द्वारा पाँचवे अभियुक्त शिवम पाण्डेय पुत्र स्व0 अभिमन्यु पाण्डेय निवासी ग्राम भीटी सराय थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को भीटी-हैदरगंज मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध 315 बोर तमंचा व कुल रुपये 8,200/- बरामद किये गये। इस गिरफ्तारी में उ0नि0 पंकज कुमार, का0 नवनीत कुमार, का0 विनय कुमार यादव, का0 रजित सिंह, सहित थाना भीटी की पुलिस टीम शामिल रहें।
जनसेवा केंद्र लूट काण्ड का पाँचवा अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व नकदी बरामद। हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES