अम्बेडकरनगर, 04 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
थाना कोतवाली अकबरपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 401/25, धारा 108 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त विकास राजभर पुत्र सर्वजीत, निवासी कन्नूपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र 23 वर्ष को दिनांक 04 जून 2025 को लगभग 11:40 बजे अकबरपुर रेलवे स्टेशन से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, उप निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, तथा हेड कांस्टेबल रामअवध पाल शामिल रहे।
जनपद पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और अहम कदम मानी जा रही है।