Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑटो लिफ्टिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 चोरी...

अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑटो लिफ्टिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 चोरी की बाइकें बरामद, चार शातिर चोर गिरफ्तार। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कटका पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोरी में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

यह कार्रवाई 1 जुलाई 2025 को थाना कटका क्षेत्र के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास खानपुर हुसैनाबाद में अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के निकट पर्यवेक्षण में छापेमारी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:

इरफान पुत्र वाजिद अली (36 वर्ष), निवासी कौड़ाही, थाना बसखारी

अफरोज उर्फ फुरकान पुत्र मो. तौहिद उर्फ घुरहू (20 वर्ष), निवासी कौड़ाही, थाना बसखारी

सुरज पुत्र रामनयन (20 वर्ष), निवासी भगवानपुर मंझरिया (सकलफिया), थाना कटका

राजाराम गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता (54 वर्ष), निवासी रुधौली माफी, थाना मालीपुर

इन चारों के विरुद्ध थाना कटका में वादी ओमप्रकाश त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 120/25 अंतर्गत धारा 303(2), 318(4), 317(4), 336(2), 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।

बरामद मोटरसाइकिलों में से 4 बाइक थाना कटका, जलालपुर (अम्बेडकरनगर), कप्तानगंज (आजमगढ़) व गोसाईगंज (अयोध्या) क्षेत्र से चोरी की पाई गईं हैं। अन्य 6 बाइकों के स्रोत की जांच की जा रही है।

चारों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular