अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।इसी क्रम में आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 को जिले भर में चलाए गए अभियान के तहत 95 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 03 वाहनों — जिनमें 02 ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा और 01 मोटरसाइकिल शामिल है — को सीज किया गया। वहीं 04 वाहनों से कुल ₹11,500 शमन शुल्क भी वसूला गया।अभियान के आरंभ से अब तक (01 अप्रैल 2025 से) कुल 1595 वाहनों का चालान किया जा चुका है। साथ ही, 57 वाहनों को सीज किया गया है, जिनमें 47 ई-रिक्शा/ऑटो, 02 बस, 02 ट्रक, 05 मोटरसाइकिल और 01 कार शामिल हैं। अब तक 69 वाहनों से कुल ₹1,36,800 शमन शुल्क वसूला गया

है।इस अभियान के तहत नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में 180 चालकों की जांच की गई, जिनमें से 04 चालक नशे की स्थिति में पाए गए।

उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए ₹40,000 का जुर्माना वसूला गया।पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।